Gizmore CURVE : Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore CURVE लॉन्च कर दी है। इसमें 1.39 इंच की Ultra HD ऑल्वेज ऑन कर्व्ड डिस्प्ले और स्लिम मैटल बॉडी (Always on curved display and slim metal body) दी गई है।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Features and Specifications) के साथ कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Gizmore CURVE की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Gizmore CURVE की इंट्रोडक्टरी कीमत 1,299 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह बिक्री के लिए E-Commerce Site Flipkart पर उपलब्ध होगी। कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच ब्लैक, ग्रे, ऑलिव ग्रीन और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Gizmore CURVE के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
Gizmore CURVE में 1.39 इंच की Ultra HD Always On Curved Display दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 360 x 360 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक है।
यह वॉच Outdoor Use के लिए बेस्ट इन क्लास विजिबिलिटी प्रदान करती है। डिस्प्ले विभिन्न क्लाउड बेस्ड वॉच फेस (Cloud Based Watch Face) का सपोर्ट करती है।
Watch में स्प्लिट स्क्रीन फंक्शन (Split Screen Function) दिया है, जिससे यूजर्स आसानी से APPS, सेटिंग्स और फीचर्स को स्वाइप कर सकते हैं। Gizmore CURVE सबसे ज्यादा किफायती स्मार्टवॉच है, जिसमें Always On Displayफीचर दिया गया है।
10 घंटे से अधिक चलती है इसकी बैटरी
बैटरी बैकअप की बात करें तो Gizmore की इस स्मार्टवॉच में दी गई बैटरी एक बार चार्ज होकर 10 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है।
हेल्थ और फिटनेस (Health and Fitness) के मामले में इस स्मार्टवॉच में 100+ से ज्यादा स्पोर्ट मोड्स, SpO2 मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाईड्रेशन अलर्ट, मैंस्ट्रुअल ट्रैक, स्लीप मॉनिटर और गाइडेड ब्रीदिंग मोड दिए गए हैं।
CURVE में Safety के लिए IP67 रेटिंग दी गई है जो कि धूल और पानी से सुरक्षा (Dust and Water Protection) प्रदान करती है।
Smartwatch Advance Bluetooth Calling , AI Voice Assistance (एलेक्सा और सिरी), गोल कम्पलिशन नोटिफिकेशन और इन-बिल्ट कैलकुलेटर जैसे बेहतरी एक्सेसिबिलिटी फीचर्स (Accessibility Features) से लैस है। Gizmore CURVE JYOU PRO APP के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होती है।