प्रखंड प्रमुख जसिंता हेंब्रम के फादर पर अपराधियों ने की फायरिंग, जख्मी होकर…

जानकारी के अनुसार, वह सुबह 4:30 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ललमटिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। पहली गोली उनके पीठ पर लगी जो उनके जैकेट से होकर निकल गई।

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Godda Firing News : जिले के बोआरीजोर प्रखंड प्रमुख जंसिता हेंब्रम (Jansita Hembram) के पिता बिरधन हेंब्रम (42) पर अज्ञात अपराधियों ने आज तड़के घात लगाकर गोलीबारी की, जिसमें वे बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, वह सुबह 4:30 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ललमटिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। पहली गोली उनके पीठ पर लगी जो उनके जैकेट से होकर निकल गई। दूसरी गोली उनके सिर के पास लगी, जिसमें वे जख्मी हो कर गिर गए।

घायल अवस्था में घर जाने के बाद इलाज के लिए जिला मुख्यालय गए, जहां वारदात का खुलासा हुआ। ललमटिया पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं घायल बिरधन हेंब्रम (Birdhan Hembram) से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है। ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास (Pradeep Kumar Das) ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article