सोना 251 रुपये चमका, चांदी 862 रुपये चढ़ी

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion market) में बृहस्पतिवार को सोना 251 रुपये की बढ़त के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसी तरह चांदी भी 862 रुपये की मजबूती के साथ 54,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी का पिछला बंद भाव 54,072 रुपये प्रति किग्रा था।

बृहस्पतिवार को 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना (Gold) तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.52 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘Comex में सोने का हाजिर भाव बृहस्पतिवार को 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।’’

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article