Google Pixel : Market में इस वक्त एक से बढ़कर एक शानदार फोल्डेबल स्माटफोन (Cool Foldable Smartphone) उपलब्ध है।
इसी बीच टेक कंपनी गूगल (Google) ने I/O-2023 इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पिक्सल फोल्ड (Pixel Fold) और पिक्सल टैबलेट (Pixel Tablet) ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है।
वहीं, 5G स्मार्टफोन पिक्सल 7A (Pixel 7A) को Global Market के साथ भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने तीनों डिवाइस में Performance के लिए ‘Google Tensor g2’ प्रोसेसर दिया है। आजम इस आर्टिकल में आपको तीनों Device की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
कीमत
Google Pixel Fold – 1,799 डॉलर (करीब ₹1.47 लाख)
Google Pixel – 7A 39,999 हजार रुपए (भारत में)
Google Pixel Tablet – 499 डॉलर (करीब ₹41 हजार)
Google Pixel 7A के स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 7A स्मार्टफोन को सिंगल वैरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ में लॉन्च किया गया है। फोन में 1080×2400 Resolution वाला 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करता है। Power Backup के लिए फोन में 4385mAh की बैटरी दी गई है।
64MP का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर Dual Camera Setup दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी और 13MP Ultra-Wide Camera शामिल है। स्मार्टफोन Charcoal, Sea and Snow color में अवेलेबल है।
स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। कंपनी इसके साथ 5 साल तक Security and Operating System Updates ऑफर कर रही है।
गूगल पिक्सल फोल्ड के स्पेसिफिकेशन्स
प्रीमियम स्मार्टफोन Google Pixel Fold दो वैरिएंट 12GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम +512GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। ये फोन ब्लैक और वाइट कलर में अवेलेबल है।
कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के लिए Google Pixel Fold की Pre Booking शुरू कर दी है। इसकी Delivery अगले महीने से की जाएगी। अमेरिका, UK और जर्मनी में बायर्स को इस फोन के साथ Pixel Watch Free में दी जाएगी।
48MP का मैन कैमरा
Google Pixel Fold में 1840×2208 Pixel Resolution के साथ 7.6 इंच की Main Display और 6.2 इंच का Cover Display दिया गया है।
फोटोग्राफी (Photography) के लिए स्मार्टफोन में Triple Camera Setup दिया गया है। इसमें 48MP का मैन कैमरा, 10MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का Telephoto Lens शामिल है।
10MP का फ्रंट कैमरा
वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए 10MP का Front Camera दिया गया है।
हालाँकि कंपनी ने Pixel Fold के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि फोन Android 13 पर चलता है। Power Backup के लिए फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है।
11 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
Pixel Tablet में 2560×1600 Resolution वाली 11 इंच की Full HD+ Display दी गई है। Tablet दो वैरिएंट 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM+ 256G स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
Tablet से 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग (Video Streaming) कर सकते हैं। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसके पावर स्विच पर फिंगरप्रिट सेंसर (Fingerprint Sensor on Power Switch) मिलता है। Pixel Tablet में कई AI Tools दिए गए हैं।
इसमें वॉयस रिकॉग्निशन (Voice Recognition) का भी फीचर है जो Typing से 3 times फास्टर है। वहीं अगर कलर की बात की जाए तो टेबलेट तीन अलग-अलग कलर में उपलब्ध है।