रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद Deepak Prakash ने शनिवार को राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला।
प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कमियां छुपाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Government Your Door Program) में बर्बाद कर रहे।
उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि सोरेन केवल अपनी पीठ थपथपाने के लिए घूम रहे हैं।
तीन साल के भ्रष्ट शासन में झारखंड को बीस साल पीछे कर दिया
उन्होंने कहा कि लगभग तीन साल के भ्रष्ट शासन (Corrupt Government) में इन्होंने झारखंड (Jharkhand) को बीस साल पीछे कर दिया है।
मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि कैसे उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने और अपने परिजनों के नाम पर खान खनिज का लीज आवंटित कराया।
कैसे आदिवासी उद्यमियों के लिए आरक्षित औद्योगिक भूमि को पत्नी और साली के नाम आवंटित कर दिया।
मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार के 1000 दिन पूरे होने तक एक जिला में 1000 करोड़ का घोटाला हुआ।
बताएं क्यों उनके विधायक प्रतिनिधि और उनके अगल बगल वाले जेल के भीतर है। बताएं कैसे सीएम आवास (CM House) में प्रतिनियुक्ति आरक्षी का एके 47 राइफल दलालों, बिचालियों के घर से बरामद हुए।
राज्य बलात्कार के मामलों में रिकॉर्ड बना रहा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए एक वरिष्ठ IAS अधिकारी एवम उनसे संबंधित लोगों के ठिकानों पर करोड़ों रुपये कैसे बरामद हुए।
बताना चाहिए कि बहन बेटियां क्यों आज घर में भी जलाकर मार दी जा रही हैं।
क्यों राज्य बलात्कार के मामलों में रिकॉर्ड बना रहा। बताएं क्यों गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही। क्यों सड़के जर्जर हैं।
कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके और आत्म मंथन करे
प्रकाश ने कांग्रेस नेता विधायक दल एवं मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के बयान पर उन्होंने कहा कि विधायक सांसद की खरीद बिक्री करना उनके चरित्र में शामिल है।
जनता जानती है कि सांसद रिश्वत कांड में कांग्रेस (Congress) ने क्या किया था। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद राज्य सरकारों को अस्थिर करने का रिकॉर्ड बनाया । कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके और आत्म मंथन करे।