कार में लगे GPS ने पत्नी के अफेयर की खोल दी पोल, पति ने फिर उठाया ये कदम

इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी (Lover) के खिलाफ FIR की। व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर कोर्ट पहुंचा

News Aroma Media
2 Min Read

बेंगलुरु : बेंगलुरु (Bengaluru) में एक निजी कंपनी (Private Company) के कर्मचारी ने दावा किया कि उसे अपनी पत्नी के अफेयर (Wife’s Affair) के बारे में उसकी कार के स्मार्टफोन से जुड़े GPS ट्रैकर (GPS Tracker) के जरिए पता चला।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने 2014 में शादी की थी और उसकी छह साल की बेटी है।

वह नाईट शिफ्ट (Night Shift) में काम करता था। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कार के GPS की सच्चाई ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।

कार में लगे GPS ने पत्नी के अफेयर की खोल दी पोल, पति ने फिर उठाया ये कदम GPS installed in the car exposed wife's affair, husband again took this step

GPS ट्रैकिंग सिस्टम के साथ खरीदी थी कार

शख्स ने 2020 में कार खरीदी थी जो GPS ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आई थी। कार के इस सिस्टम (System) के बारे में शख्स की पत्नी को भी नहीं बताया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

शख्स ने बताया कि “पिछले साल एक दिन जब मैं नाईट शिफ्ट (Night Shift) में काम कर रहा था तो मुझे पता चला कि मेरी कार कोई चला रहा है। GPS देखा तो पता चला कि कार आधी रात तक एक होटल के बाहर रुकी थी।”

कार में लगे GPS ने पत्नी के अफेयर की खोल दी पोल, पति ने फिर उठाया ये कदम GPS installed in the car exposed wife's affair, husband again took this step

पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया FIR

कार सुबह करीब पांच बजे वापस घर आई। इसके बाद शख्स उस होटल (Hotel) में पहुंचा। यहां उसे पता चला कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने Voter ID का उपयोग करके एक कमरा बुक किया था।

इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी (Lover) के खिलाफ FIR की। व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर कोर्ट पहुंचा।

रिपोर्ट के अनुसार, अदालत के निर्देश के आधार पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 417 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और संपत्ति की डिलीवरी सहित बेईमानी), 506 (आपराधिक धमकी), और 120 B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया।

TAGGED:
Share This Article