गिरीडीह: साइबर क्राइम मामले (Cyber Crime Cases) में गुजरात (Gujarat) की सूरत पुलिस (Surat Police) ने शुक्रवार को सरिया थाना (Saria Police Station) पुलिस की मदद से एक युवक को अरेस्ट किया है।
उसे गिरिडीह न्यायालय से ट्रांज़िट रिमांड (Transit Remand) पर सूरत पुलिस अपने साथ सूरत ले गई।
सूरत सिटी (Surat City) की चौक बाजार पुलिस स्टेशन में कांड संख्या पार्ट-ए 112 1001 2230 399/23 भादवि की धारा 306,384 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
यह है आरोप
व्यवसायी के बैंक खाता से 3 लाख 6 हजार 84 रुपये की साइबर ठगी (Cyber Fraud) का आरोप युवक पर है।
सूरत से आई 2 सदस्यीय पुलिस टीम ने सरिया के नगर केसवारी गांव निवासी बादल मंडल पिता दामोदर मंडल को गिरफ्तार कर गिरिडीह (Giridih) जिला न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर (SI) पीवाई चीते कर रहे थे। इसकी पुष्टि सरिया पुलिस ने की है।