धनबाद: जिले में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी से पहले बारात जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त (Scorpio Crashed) हो गई।
जिसमें उस पर सवार दूल्हे के पिता, मौसा और चालक की मौत हो गई। Scorpio पर लड़के का मौसा शशि पांडेय, मामा, चालक संतोष विश्वकर्मा, नाई और एक बालक भी था।
बताया जाता है कि हाउसिंग कॉलोनी (Housing Colony) निवासी अनिल पांडेय अपने पुत्र की बारात ले कर 27 फरवरी को पानागढ़ के लिए निकले।
घटनास्थल पर हो गई अनिल पांडेय की मौत
आसनसोल पहुंचे अनियंत्रित Scorpio (JH 10 BQ 6049) आगे जा रही एक गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि Scorpio के परखच्चे उड़ गये।
जिससे दब कर चालक संतोष विश्वकर्मा, पिता अनिल पांडेय की मौत घटनास्थल (Crime Scene) पर ही गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मौसा शशि पांडेय की मौत अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान हो गई। गंभीर रूप से जख्मी दूल्हे के मामा का इलाज दुर्गापुर (Durgapur) में चल रहा है।
बताई जा रही है कि उनकी हालत काफी गंभीर है। वहीं नाई और बालक को हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम (Post mortem) करा कर परिजनों को सौंप दिया।