रांची: झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को छठी जेपीएससी मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से सुनवाई टाल दी गयी। साथ ही अगली तारीख तय नहीं की गई है।
प्रार्थी राहुल कुमार की ओर से मामले में याचिका दायर की गयी है। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता शुभाशीष रसिक सोरेन केस लड़ रहे हैं।
इसके पूर्व सुनवाई में हाईकोर्ट ने प्रार्थी पक्ष से जवाब मांगा था, जिसमें कहा था कि प्रार्थी जब इंटरव्यू में शामिल हुए थे, तो फिर परीक्षा को चुनौती कैसे दे सकते हैं।
इस पर प्रार्थी के अधिवक्ता शुभाशीष रसिक सोरेन ने बताया था कि मामले में चार प्रार्थी हैं। इसमें से दो परीक्षा में शामिल हुए और दो ने परीक्षा का बहिष्कार किया।