हजारीबाग: जिले में दशमी और एकादशी (Dashami and Ekadashi) पर जुलूस (Procession) निकाला गया। जिसमें 90 अखाड़ों के हजारों लोगों ने भाग लिया। जहां सभी अखाड़ों (Arenas) के लोगों ने तलवार, भाला, डंडा समेत अन्य परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों से करतब दिखाया।
लेकिन तलवार (Sword) भांजने और लाठी खेलने में एक हजार से अधिक लोग घायल (Injured) हो गये। इस घटना में 96 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घायलों की बेहतर इलाज के लिए रांची (Ranchi) समेत अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है। तीन घायल महिलाओं का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया।
16 उपस्वास्थ्य केंद्र जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये
इसके अलावा जुलूस मार्ग में 16 उपस्वास्थ्य केंद्र जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा बनाये गये थे। इसी तरह विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं (Social Institutions) द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र बनाये गये थे, जहां 500 से अधिक लोगों का इलाज किया गया।
आरक्षी विकास कुमार समेत कई पुलिस जवान
जिला प्रशासन ने शनिवार शाम छह बजे तक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत 486 लोगों की आंकड़ा जारी किया था।
घायलों में जीतेंद्र कुमार (पबरा), कैलाश कुशवाहा (Kanchanpur), प्रेमनाथ राम (Pasai) को इलाज के लिए रांची भेजा गया है। जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण के दौरान आरक्षी विकास कुमार समेत कई पुलिस जवान भी जख्मी हुए।