हजारीबाग: आज शनिवार को गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर बड़ा बाजार पुलिस (Bada Bazar Police) ने शहर के बस स्टैंड (Bus Stand) से 2 किलो अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों आरोपी चतरा जिले (Chatra District) के पत्थलगड़ा (Pathalgada) के निवासी हैं। बताया जाता है कि वे बस स्टैंड में थे और वहां से दिल्ली जाने की फिराक में थे।
इसी बीच वरीय पदाधिकारी (Superior Officer) को तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद टीम गठित कर दोनों युवकों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।
युवकों से पूछताछ कर रही है पुलिस
इस संबंध में बड़ा बाजार थाना प्रभारी (Bara Bazar Police Station In-Charge)ने बताया कि दोनों युवकों से इस मामले में पूछताछ चल रही है।
वरीय पदाधिकारी के आदेश के अनुसार प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जा सकती है। छापेमारी टीम (Raid Team) में बड़ा बाजार थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, कोरा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो शामिल थे।