हजारीबाग: रिंकी कुमारी हत्याकांड (Rinki Kumari murder case) में लोहसिंगना पुलिस ने उसके प्रेमी सिपाही परशुराम पासवान (Parshuram Paswan) को हिरासत में लिया है। पुलिस परशुराम पासवान से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि सिपाही परशुराम और मृतका रिंकी कुमारी का अफेयर (Affair) पिछले तीन साल से चल रहा था। मंगलवार की रात हजारीबाग पुलिस लाइन में रिंकी कुमारी का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था।
परशुराम का अपनी पत्नी से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, रिंकी कुमारी इचाक झरपो की रहनेवाली थी। उसके पिता का नाम सीताराम रविदास है। रिंकी कुमारी हजारीबाग के नवाबगंज स्थित लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर बतौर कर्मी काम करती थी।
बताया जा रहा है कि रिंकी होमगार्ड में बहाल हुई थी। चूंकि होमगार्ड बहाली के मामले (Home Guard Reinstatement Cas) की जांच हो रही है, इसलिए रिंकी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रही थी।
बताया जा रहा है कि सिपाही परशुराम पलामू का रहनेवाला है और पांच बच्चों का पिता है। वह हजारीबाग की पुलिस लाइन में पुराने भवन में रहते है।
कहा जा रहा है कि परशुराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी ने मेजर से परशुराम की शिकायत भी की थी, जिसमें उसने कहा था कि परशुराम का किसी और महिला से संबंध है।
कहा यह भी जा रहा है कि पति की बेवफाई के कारण ही उसे दिल का दौरा पड़ा था और आठ महीने पहले उसकी मौत हो गयी।
एक दिन पहले भी हुआ था परशुराम और रिंकी में झगड़ा
उधर, परशुराम की पत्नी की मौत के बाद अगस्त में रिंकी ने अपने परिजनों को बताया था कि वह परशुराम से प्रेम करती है। वहीं, उसके बाद सितंबर में उसकी शादी का वीडियो भी वायरल होने की बात सामने आयी है।
बताया जा रहा है कि रिंकी कुमारी के साथ सिपाही परशुराम के संबंध के बारे में पता चलने पर परशुराम के परिजनों ने विरोध किया।
परशुराम की पहली पत्नी के परिजनों और बच्चों ने इसका विरोध किया और परशुराम पर दबाव बनाने लगे कि वह रिंकी को छोड़ दे।
ऐसी परिस्थिति में परशुराम और उसकी प्रेमिका रिंकी कुमारी के बीच विवाद होने लगा और रिंकी अपने घर चली गयी। उसके बाद अक्टूबर में रिंकी अपने भाई के साथ परशुराम के साथ पुराने पुलिस क्वार्टर (Police Quarters) में रहने लगी।
बताया जा रहा है कि जिस दिन रिंकी का शव मिला, उससे एक दिन पहले भी परशुराम और रिंकी में झगड़ा हुआ था।
रिंकी का कहना था कि परशुराम या तो पहली पत्नी के परिजनों और बच्चों केस थ रहे या उसके साथ। इस घटना के अगले दिन रात में क्वार्टर में रिंकी कुमारी का गला रेता हुआ शव मिला था।
महिला के शरीर पर भी थे चोट के निशान
इधर, आरोपी सिपाही परशुराम का कहना है कि होमगार्ड (Home Guard) की बहाली के दौरान उसकी मुलाकात रिंकी से हुई थी। उसी वक्त से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
वे दोनों पुलिस लाइन क्वार्टर में दो महीने से साथ रह रहे थे। मंगलवार की शाम वह पुलिस लाइन में अपनी उपस्थिति दर्ज करने गया था।
उसके बाद जब वह क्वार्टर लौटा, तो देखा कि रिंकी जमीन पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। उसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने विभागीय अधिकारियों को दी।
इधर, थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन (Police line) में महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परशुराम को हिरासत में ले लिया।
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी थे, जबकि गला रेता हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है।