आज से डायबिटीज, हार्ट, और मल्टीविटामिन समेत 54 दवाइयां हुई सस्ती

Digital Desk
2 Min Read

Medicine Price Reduction : बढ़ती महंगाई के बीच महंगी दवाइयां से परेशान करोड़ों लोगों को सरकार ने एक राहत की खबर दी है।

दरअसल आज से कुल 54 जरूरी दवाओं के दाम कम हो गए हैं। इनमें Diabetes, Heart कान की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के साथ Multivitamin आदि भी शामिल हैं।

आज से डायबिटीज, हार्ट, और मल्टीविटामिन समेत 54 दवाइयां हुई सस्ती  Medicine Price Reduction 54 medicines including diabetes, heart and multivitamins become cheaper from today

कई जरूरी दवाओं के दाम कम करने का ये फैसला नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की 124वीं बैठक में लिया गया।

गौरतलब है कि NPPA देश में बिक रहीं उन जरूरी दवाओं के दाम का निर्धारण करती हैं, जिनका आम लोग इस्तेमाल करते हैं। बैठक में 54 दवा Formulation और 8 विशेष दवाओं के दाम को कम करने का फैसला लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन 54 दवाइयां की कीमत में हुई कटौती

आज से डायबिटीज, हार्ट, और मल्टीविटामिन समेत 54 दवाइयां हुई सस्ती  Medicine Price Reduction 54 medicines including diabetes, heart and multivitamins become cheaper from today

NPPA ने इस बैठक में जिन 54 दवाओं के दाम तय किए, उनमें Diabetes, Heart, Antibiotic, Vitamin D, Multi Vitamin, कान से जुड़ी दवाएं आदि शामिल हैं। उनके अलावा एनपीपीए ने 8 स्पेशल फीचर उत्पादों के दाम पर भी इस बैठक में फैसला लिया।

पिछले महीने भी कम हुए थे कई दवाइयों के दाम

आज से डायबिटीज, हार्ट, और मल्टीविटामिन समेत 54 दवाइयां हुई सस्ती  Medicine Price Reduction 54 medicines including diabetes, heart and multivitamins become cheaper from today

इससे पहले सरकार ने पिछले महीने भी कई जरूरी दवाओं के दाम को कम किया था। पिछले महीने आम इस्तेमाल की 41 दवाओं और 6 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए गए थे।

Antibiotic, Multi Vitamin, Diabetes और Heart से जुड़ी दवाओं के दाम पिछले महीने भी कम किए गए थे। उनके अलावा लीवर की दवाएं, गैस व Acidity की दवाएं, पेन किलर, एलर्जी की दवाएं भी पिछले महीने सस्ती की गई थीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply