JAS के 12 अधिकारियों का हेमंत सरकार ने किया ट्रांसफर, विष्णुदेव बने गोड्डा LRDC

News Update
1 Min Read

 12 Officers Transferred : बुधवार को हेमंत सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) के 12 अधिकारियों का तबादला (Transferred) किया है।

मिथिलेश कुमार चौधरी (Mithilesh Kumar Chaudhary) को परिवहन विभाग, बिष्णुदेव कच्छप को LRDC, गोड्डा, शुभ्रा रानी को उप निदेशक प्रशासन, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, संजय कुमार को राजस्व विभाग, अनवर हुसैन को उप सचिव नगर विकास विभाग, संजीव कुमार रको उप निदेशक कल्याण, रांची प्रमंडल, धनंजय को अवर सचिव, श्रम विभाग, संजीव कुमार को अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम, संदीप अनुराग टोपनो को SDO, चाईबासा और जयंत कुमार तिवारी को बीडीओ व सीओ, उधवा, साहिबगंज के रूप में पदस्थापित किया गया है.

वहीं राहुल जी आनंद जी के पदस्थापन आदेश को विलोपित करते हुए रवि प्रकाश अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम के पद पर यथावत रखते हुए राहुल जी आनंद जी को विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जमशेदपुर बनाया गया है.

Share This Article