धनबाद: झरिया-सिंदरी (Jharia-Sindri) मुख्य मार्ग पर फुसबंगला शालीमार के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार 45 वर्षीय मंटू शाह को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग करने लगे।मृतक की पहचान फुसबंगला स्थित मुंडा पट्टी निवासी सुरेश शाह के पुत्र के रूप में कई गई है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोगों के साथ साथ राजनीतिक दलों के लोग भी जुट गए। लोगों का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह जेएमसी कंपनी की लापरवाही है।
हादसे की मुख्य वजह जेएमसी कंपनी की लापरवाही
लोगों ने कहा कि कंपनी की ओर से जलापूर्ति पाइप (Water Supply Pipe) बिछाए जाने के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है।
इस गड्ढे की वजह से ही मंटू को सामने से आ रहे बेलगाम हाइवा (Unbridled Highway) से बचने का मौका नहीं मिला और वह असमय ही काल के गाल में समा गया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग घटना के जिम्मेवार सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इधर, सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जोड़ापोखर थाना की पुलिस द्वारा लोगों को घंटो समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हट सका।