रांची में हिंदू संगठनों ने किया जल सत्याग्रह

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Jharkhand में लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बढ़ते अपराध और कुछ दिनों पहले साहिबगंज की आदिवासी युवती रुबिका पहाड़िन की बेरहमी से हत्या (Rubika Pahadin Murder) के विरोध में आज शनिवार को हिंदू सामाजिक संगठनों ने बड़ा तालाब में दो घंटे का जल सत्याग्रह (Water Satyagraha) किया।

सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह (Bhairav ​​Singh) ने कहा कि झारखंड में हर 4 घंटे में दुष्कर्म, 3 घंटे में हत्या और 1 घंटे में छिनतई की घटनाएं होती है। हमारी मां, बेटी, बहन राज्य में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।

गुनहगारों को जब तक कड़ी सजा नहीं दी जाती जल सत्याग्रह आंदोलन चलता रहेगा

साहिबगंज की आदिवासी युवती रुबिका पहाड़िन (Rubika Pahadin) की दरिंदों की तरह हत्या करने वाले गुनहगारों को जब तक कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक जल सत्याग्रह आंदोलन चलता रहेगा।

ये लोग “अंधेर नगरी भ्रष्ट राज्य सरकार, आज टुकड़ो में हैं बहनें, मौज कर रही सरकार” लिखी तख्तियां लेकर दो घंटे तालाब में खड़े रहे।

Share This Article