हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के आवेदन की लास्ट डेट कल, जल्द करें Apply

News Aroma Media

Hindustan Copper Limited Recruitment : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।

इस अधिसूचना के जरिए में आईटीआई पास के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत होने वाली यह ट्रेनिंग खेत्री कॉपर कॉम्प्लेक्स, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) में होगी।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 1 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 जुलाई 2022
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने की तारीख : 10 अगस्त 2022

पदों का विवरण

पदों की संख्या : 290
मेट (माइंस)- 60
ब्लॉस्टर (माइंस)- 100
डीजल मैकेनिक- 10
फिटर-30
टर्नर- 5
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 25
इलेक्ट्रिशियन- 40
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 6
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल- 2
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 3
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 2
सर्वेयर- 5
रेफ्रीजेरेशन एवं एयर कंडिशनर- 2

योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) भी जरूरी है। हालांकि, मेट माइंस और ब्लॉस्टर माइंस, दो ऐसे कार्य हैं जिनके लिए किसी प्रकार की तकनीकी योग्यता नहीं मांगी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन आईटीआई और 10वीं में मिले मार्क्स के आधार पर होगा। आईटीआई के स्कोर को 30 फीसदी वेटेज मिलेगा। जबकि 70 फीसदी वेटेज 10वीं के स्कोर को मिलेगा। जिन पदों के लिए आईटीआई नहीं मांगा गया है उसके लिए सिलेक्शन (selection) में 10वीं के मार्क्स को 100 फीसदी वेटेज मिलेगा।