लोहरदगा में स्कूटी सवार को हाइवा ने रौंदा, दो की मौत, एक रिम्स रेफर

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

News Update
1 Min Read

लोहरदगा: कुडू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र के कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर कड़ाक पुलिया के समीप हाइवा तथा स्कूटी की भिड़ंत में एक नाबालिग (Minor) सहित दो छात्रों की मौत हो गई।

एक छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिले कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद रांची RIMS रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हेंजला कालीपुर (Henzala Kalipur) निवासी दो छात्रों नवीन यादव तथा ज्योतिष किंडो चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर नावाटांड निवासी मयंक कुमार सिंह लोहरदगा से स्कूटी बाइक नम्बर जेएच 01 ईजी 4159 से कुड़ू आ रहे थे।

इलाज के क्रम में दम तोड़

कुड़ू से चिप्स लोड कर लोहरदगा की तरफ जा रही हाइवा नम्बर जेएच 01 बीटी 3100 से कड़ाक पुलिया के समीप भिड़ंत हो गई।

इसमें एक युवक ज्योतिष (Astrology) किंडो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के क्रम में नवीन यादव ने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गम्भीर रूप से घायल मयंक कुमार सिंह को रांची RIMS रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article