हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने अपने पसंदीदा ‘SEX’सीन के बारे में की बात

News Desk
2 Min Read
#image_title

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड (Hollywood) स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने अपने पसंदीदा सेक्स सीन (Sex Scene) के बारे में बात की और कहा कि वह मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ (Mrs. Smith) में उनकी पूर्व पत्नी एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के साथ नहीं बल्कि किसी और के साथ था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 59 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सबसे सुखद सेक्स सीन सोप ओपेरा डलास (Opera Dallas) में थी। ब्रैड 1987 और 1988 के बीच अपने कैरेक्टर रैंडी (Character Randy) के रूप में डलास में चार बार आए।

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने अपने पसंदीदा 'SEX'सीन के बारे में की बात- Hollywood star Brad Pitt talks about his favorite 'SEX' scene

ब्रैड पिट ने मीडिया से कहा कि…

सबसे अच्छी सेक्स सीन उनके और शलॉन मैकॉल के बीच थी जिन्हें पिट उस समय कथित रूप से डेट कर रहे थे। ब्रैड पिट उस समय 23 साल के थे और शलॉन सिर्फ 15 वर्ष की थी।

जब उनसे उनके पसंदीदा Sex Scene के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा कि यह डलास शो में हुआ। मुझे एक खेत में घास के चारों ओर घूमना था। मुझे नहीं लगता कि कोई डायलॉग था मैं बस हंस रहा था और प्रफुल्लित था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने अपने पसंदीदा 'SEX'सीन के बारे में की बात- Hollywood star Brad Pitt talks about his favorite 'SEX' scene

मीडिया रिपोर्ट (Media Report) में आगे बताया कि इंटरव्यू (Interview) में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक बार मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ में एक शादी की पार्टी में क्रैश किया था।

हम डेको बिल्डिंग डाउनटाउन (Deco Building Downtown) में फिल्म शूट कर रहे थे और ऊपर पेंटहाउस में हम लोगों को ऊपर और नीचे जाते हुए देखते रहे।

यह एक शादी की पार्टी थी इसलिए मैंने इसे क्रैश किया। उनको कोई परेशानी नहीं थी। मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के सेट पर ही ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) मिले थे लेकिन उस समय ब्रैड की शादी जेनिफर एनिस्टन से हो चुकी थी।

TAGGED:
Share This Article