धनबाद में भाजपा नेता व उसके भाई की गुंडागर्दी, अस्तपताल के कर्मचारियों को दौड़ाकर पीटा, पुलिस पर भी हमला

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: जिले के असर्फी अस्पताल बड़ी खबर आ रही है। यहां पर अस्पताल के कर्मचारियों से भाजपा नेता रमेश पांडेय (Ramesh Pandey) व उनके भाई गणेश पांडेय के रिश्तेदारों द्वारा मारपीट करने की गई है।

कर्मचारियों की पिटाई दौड़-दौड़ाकर करने की बात सामने आ रही है। खबर है कि मौके पर पहुंची पुलिस पर इन लोगों ने हमला किया है।

आरोप है कि सब इंस्पेक्टर अमर की वर्दी से बैच खींच लिया। सर्विस रिवाल्वर (Service revolver) भी छीनने का प्रयास किया गया। टाइगर जवानों के साथ भी मारपीट की गई।

अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस की ओर से भी रमेश पांडेय के भाई बिट्टू पांडेय, विशाल पांडेय सहित छह नामजदों के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गई।

Share This Article