रांची: हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri Police Station) क्षेत्र स्थित माली टोला (Mali Tola) में शुक्रवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Burst) से घर में आग लग गई।
आग (Fire) में सभी सामान जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा रही है। फिलहाल यह आकलन नहीं किया गया है कि इस आगलगी की वजह से कितने का नुकसान हुआ है।
आग पर काबू पा लिया गया
हिंदपीढ़ी थाने (Hindpiri Police Station) की पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।