मानव तस्करी : गुमला की नाबालिग को मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: मानव तस्करी की (Human Trafficking) शिकार बनी कामडारा प्रखंड के कुरकुरा थाना क्षेत्र इलाके की एक नाबालिग को कुरकुरा थाना की पुलिस टीम ने सकुशल दिल्ली से बरामद कर शनिवार को 164 का बयान कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

तस्करों के खिलाफ छापेमारी

पुलिस की टीम में कुरकुरा थाना प्रभारी शारिक अली, ASI  विनय हेमरोम और महिला कांस्टेबल लीली समद शामिल थे।

टीम ने CRPF की मदद से नाबालिग को आनंद विहार टर्मिनल से बरामद कर लिया। हालांकि, तस्करों के खिलाफ छापेमारी में पुलिस को सफलता नहीं मिली।

लड़की के परिजनों को ब्लैकमेल करते रहे

उल्लेखनीय है कि कुरकुरा थाना इलाके की एक नाबालिग और सिमडेगा की एक युवती को 27 सितंबर को रांची के काजू बगान में 15 हजार रुपये महीने पर काम दिलाने का झांसा देकर मानव तस्कर (Human Trafficking)कुरकुरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली ले गये। वहां कोठी में काम करने के लिए दबाव बनाया।

विरोध करने पर मारपीट की और एक कमरे में बंद कर दिया गया। किसी प्रकार नाबालिग ने मोबाइल से मामले से परिजनों को अवगत कराया।इस बीच मानव तस्कर लड़की के परिजनों को ब्लैकमेल करते रहे। उनकी घर वापसी के लिए 40 हजार रुपये की मांग रखी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article