हुंडरू फॉल बस दुर्घटना : पांच बच्चों की स्थिति गंभीर, सभी का RIMS में चल रहा इलाज

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: झारखंड की राजधानी Ranchi से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिकिदिरी घाटी में रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे गया के बाराचट्टी से हुंडरू जल प्रपात (Hundru Falls) आ रही एक तेज गति स्कूल बस चालक के नियंत्रण खो देने (Bus Accident) से पलट गयी जिससे 12 से अधिक बच्चे घायल हो गये।

घायल बच्चों में पांच की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार के गया में बाराचट्टी से चतरा के भद्रकाली मंदिर होते हुए स्कूली छात्रों से भरी बस रांची के हुंडरू जल प्रपात आ रही थी।

सूत्रों ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने से सिकिदिरी-हुंडरू जल प्रपात (Sikidiri-Hundru Water Fall) पथ पर डॉक्टर मोड़ के सामने बस पलट गयी जिससे कम से कम एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए।

हुंडरू फॉल बस दुर्घटना : पांच बच्चों की स्थिति गंभीर, सभी का RIMS में चल रहा इलाज - Hundru fall bus accident: condition of five children critical, all undergoing treatment at RIMS

- Advertisement -
sikkim-ad

कई बच्चे खतरे से बाहर

घायलों में पांच बच्चों की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने कहा कि अन्य बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है।

पुलिस ने बताया कि गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत बुनियाद बीघा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir) से छह शिक्षकों समेत 64 बच्चे प्राचार्य विक्रम कुमार के नेतृत्व में बस पर सवार होकर हुंडरू जल प्रपात घूमने आ रहे थे, लेकिन इस बीच यह दुर्घटना हो गई।

बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। सभी बच्चों की उम्र 15-16 वर्ष है। दुर्घटना (Accident) के बाद बस के चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए।

हुंडरू फॉल बस दुर्घटना : पांच बच्चों की स्थिति गंभीर, सभी का RIMS में चल रहा इलाज - Hundru fall bus accident: condition of five children critical, all undergoing treatment at RIMS

परिजनों को बिहार में सूचना दी गई

घटना की सूचना मिलते ही सिकिदिरी थाने की पुलिस थानाप्रभारी सत्यप्रकाश रवि के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत Ambulances से इलाज के लिए RIMS भेजा।

मामूली रूप से जख्मी बच्चों और शिक्षकों को पुलिस थाने लेकर आई और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उनका इलाज करवाया।

सभी बच्चे बुरी तरह डर गये थे, लेकिन पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें ढांढ़स बंधाया और उनके परिजनों को बिहार में सूचना दी।

हुंडरू फॉल बस दुर्घटना : पांच बच्चों की स्थिति गंभीर, सभी का RIMS में चल रहा इलाज - Hundru fall bus accident: condition of five children critical, all undergoing treatment at RIMS

बच्चों ने बताया कि वह सभी चतरा (Chatra) के भद्रकाली मंदिर में दर्शन करके सिकिदिरी पहुंचे थे जहां चालक बड़ी तेज गति से बस चला रहा था और कई बार टोकने पर भी वह नहीं माना।

पुलिस ने बताया कि घायलों में नेहा कुमारी, शुभम कुमार, लालती कुमारी, रोबिन कुमार, संदीप कुमार, कुमकुम कुमारी, रेणु कुमारी, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, रौशन कुमार एवं राहुल कुमार शामिल हैं।

Share This Article