अबू धाबी: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) के अवॉर्ड शो (Award Show) को स्थगित कर दिया गया है।
इसे यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान(President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan) का शुक्रवार को निधन हो जाने के कारण स्थगित किया गया है। उनके निधन पर आईफा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने शोक जताया है।
दुख की इस घड़ी में यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।19 से 21 मई तक अबू धाबी के यास द्वीप में आयोजित होने वाले 22वें आईफा अवार्डस को स्थगित कर दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) ने फैसला किया है कि आईफा अवॉर्ड्स अब 14 से 16 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। नया आईफा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।IIFA ने सभी फैंस और टिकट लेने वालों से माफी मांगते हुए इसका ऐलान किया