नवादा: नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगर बीघा यूको बैंक (Bigha UCO Bank) के पास शनिवार को खड़ी एक बाइक की डिक्की से करीब 4,00,000 रुपए की चोरी (Theif) अपराधियों ने कर ली। घटना के संबंध में पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है।
प्राथमिकी दर्ज करते हुए नगर थाना की पुलिस ने अज्ञात अपराधियों की खोजबीन के लिए CCTV की फुटेज खंगाल रही है।
घटना को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। घटना की तस्वीर वहां लगे CCTV में कैद हो गयी है। बताया जाता है कि UCO Bank से चार लाख रुपये की निकासी के बाद पैसे को Bike की डिक्की में रखकर पीड़ित किसी काम से गया था ।
चार लाख रुपये निकालकर फरार हो गया
तभी दो बदमाशों ने बाइक की डिक्की को तोड़ दिया और चार लाख रुपये निकालकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली।
2 महीने के भीतर 1000000 रुपए से अधिक की राशि अपराधियों ने दिनदहाड़े झपट कर अपराधी घटना को अंजाम दिया है ।जिसमें से अब तक एक भी अपराधियों (Criminals) की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । नाही दिनदहाड़े झपट कर भागे रुपए बरामद की गई है।