दुमका में मैट्रिक के 49 व इंटर के 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर 2023 की परीक्षा (Matric and Inter 2023 Exam) 14 मार्च से शुरु होगी।

JAC के दुमका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) डॉ अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी गई है।

दुमका जिला में मैट्रिक परीक्षा के के लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाया गया है,जिसमें मैट्रिक में 14638 परीक्षार्थी परीक्षा (Examiner Exam) में शामिल होंगे।

दुमका में मैट्रिक के 49 व इंटर के 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए  - In Dumka, 49 matriculation and 26 intermediate examination centers were set up.

परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी

वही दुमका जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें इंटरमीडिएट के विषयों में कला में 7839, विज्ञान में 2441 एंव वाणिज्य में 392 कुल मिलाकर 10672 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं एक ही पाली में होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुमका में मैट्रिक के 49 व इंटर के 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए  - In Dumka, 49 matriculation and 26 intermediate examination centers were set up.

मैट्रिक की परीक्षा (Matriculation Exam) 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक पहली पाली में आयोजित की जाएगी। जबकि इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article