BYJUS के CEO के कई ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त

आरोप लगाया गया कि रवींद्रन बायजू को "कई" समन जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने ED के समन की अनदेखी की और कभी भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए

News Aroma Media
3 Min Read

बेंगलुरु: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने फेमा के प्रावधानों के तहत रवींद्रन BYJUS और उनकी कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ (Byju’s Online Learning Platform) के बेंगलुरु स्थित 3 परिसरों की तलाशी ली है।

ED ने तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा (Incriminating Documents and Digital Data) जब्त कर लिए हैं।

BYJUS के CEO के कई ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त-Incriminating documents and digital data seized from BYJUS CEO's multiple locations

 

रवींद्रन बायजू को जारी किए गए थे कई समन

खबर के मुताबिक ED ने निजी लोगों द्वारा प्राप्त ‘विभिन्न शिकायतों’ के आधार पर छापेमारी (Raid) की यह कार्रवाई की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोप लगाया गया कि रवींद्रन बायजू (Ravindran Byju) को “कई” समन जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने ED के समन की अनदेखी की और कभी भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

BYJUS के CEO के कई ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त-Incriminating documents and digital data seized from BYJUS CEO's multiple locations

BYJUS ने छापेमारी पर जारी किया बयान

ED की इस छापेमारी पर BYJUS ने बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है, हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह से पारदर्शी रहे हैं और उन्हें उनके द्वारा मांगी गई सभी जानकारी प्रदान की है।

हमारे पास अपनी सत्यनिष्ठा के अलावा कुछ और नहीं है। हम अनुपालन और नैतिकता (Compliance and Ethics) के उच्चतम मानकों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

BYJUS के बयान में कहा गया है, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे कि उनके पास आवश्यक सभी जानकारी हो, और हमें विश्वास है कि इस मामले को समय पर और संतोषजनक तरीके से सुलझा लिया जाएगा।

हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि BYJU’S में हमेशा की तरह कारोबार हो रहा है। हम छात्रों के सीखने और उनके भविष्य के लिए तैयारी करने के तरीके को बदलने के अपने मिशन पर केंद्रित हैं।’

BYJUS के CEO के कई ठिकानों से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त-Incriminating documents and digital data seized from BYJUS CEO's multiple locations

कोविड के दौरान बढ़ा था बिजनेस

हाल ही में हुरुन ने ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 (Hurun Global Unicorn Index 2023) की रिपोर्ट में BYJU’S दुनिया भर के उन Top-10 Unicorn Start-UPS में भी शामिल किया गया है, जिनकी वैल्यूएशन में कोविड-19 महामारी (COVID-19) से पहले के समय से ही भारी उछाल देखने को मिला।

हुरून के मुताबिक, इस भारतीय कंपनी की कीमत 22 अरब डॉलर आंकी गई है। इसके अलावा लिस्ट में देश के अन्य दो Top Startup Swiggy की Value 8 अरब डॉलर बताई गई है।

TAGGED:
Share This Article