भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 108 पर समेटा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रायपुर: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने न्यूजीलैंड (India New Zealand) की टीम को शनिवार को दूसरे वनडे (2nd ODI) में 108 रनों पर समेट दिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरूआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, इसके बाद स्पिनरों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को 34.3 ओवर में समाप्त कर दिया।

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 108 पर समेटा - India bundled out New Zealand for 108 in the second ODI

मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड को किसी तरह सौ रनों के पार पहुंचाया

शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 रन पर दो विकेट और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर (Part time off-spinner Washington Sundar) ने सात रन पर दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 108 पर समेटा - India bundled out New Zealand for 108 in the second ODI

- Advertisement -
sikkim-ad

न्यूजीलैंड की टीम मात्र 15 रन पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवाकर शुरूआत से ही दबाव में आ गयी थी। ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) ने 52 गेंदों में 36,माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 22 और मिचेल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर न्यूजीलैंड को किसी तरह सौ रनों के पार पहुंचाया।

Share This Article