दुबई में भारतीय ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, फिर 11वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

यह परिवार पिछले छह महीने से बिल्डिंग (Building) में रह रहा था।

News Update
1 Min Read

दुबई: UAE में एक Indian Citizen ने अपनी पत्नी और 4 एवं 8 साल के 2 बच्चों की हत्या के बाद अल बुहैराह में अपने अपार्टमेंट (Apartment) की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। शारजाह पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने गल्फ न्यूज (Gulf News) को बताया कि मंगलवार को शाम 5.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पैरामेडिक्स (Paramedics) को घटनास्थल पर भेजा।

दो बच्चों की हत्या

जांच अधिकारियों ने उस व्यक्ति के शव से एक नोट बरामद किया जिसमें कहा गया था कि उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी है।

अस्पताल (Hospital) के बाद शवों को शव परीक्षण प्रक्रियाओं के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला (Forensic Laboratory) में ले जाया गया।

व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह परिवार पिछले छह महीने से बिल्डिंग (Building) में रह रहा था।

अनुमान के मुताबिक, करीब 3,860,000 भारतीय प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं, जो अमीरात की कुल आबादी का 38 प्रतिशत से अधिक है।

TAGGED:
Share This Article