Swelling on Body: मेडिकल साइंस (Medical Science) के अनुसार शरीर के अंगों में आई सूजन (Swelling) किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
जिसे बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। नहीं तो यह भारी पड़ सकता है।
आइए जानते हैं शरीर में Swelling का क्या मतलब होता है…
Unhealthy kidneys का संकेत
किडनी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों (Toxins) को बाहर निकालने का काम करती है, इसमें आई गड़बड़ी के कारण कई बार चेहरे के साथ साथ हाथ पैरों में भी सूजन दिखाई देने लगती है।
लिहाजा सूजन के इन संकेतों को गंभीरता से लेकर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
Thyroid के कारण होती है सूजन
थायराइड (Thyroid) संबंधित बीमारियों में भी अक्सर हाथ पैरों की सूजन बढ़ने लगती है। आम तौर हम इसे मोटापा मानते हैं। कई बार अचानक से वजन बढ़ना भी किसी बीमारी का संकेत होता है।
हाइपोथायराइडिज्म (Hypothyroidism) के दौरान गर्दन और पैरों में सूजन बढ़ने लगती है। थायराइड एक ऐसा हार्मोन होता है, जिसके अंडरएक्टिव या ओवरएक्टिव होने पर आपकी परेशानी बढ़ जाती है
हाथों और जांघों पर दिखने वाली सूजन
हाथों और जांघों पर दिखने वाली सूजन (Swelling of Hands and Thighs) को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि दिल से संबंधित बीमारी का यह लक्षण होता है।
मेडिकल साइंस में ऐसा माना जाता है कि दिल के कमजोर होने पर अक्सर शरीर के अंगों की सूजन (Swelling) बढ़ जाती है, आम तौर यह सूजन हाथ और जांघ पर होती है।
डीप वेन थ्रोम्बोसिस के खतरे का संकेत
डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis) के कारण पैरों में सूजन और दर्द की समस्या होती है। दरअसल इसके कारण पैरों की नसों में खून के थक्के जम जाते हैं।
जिससे खून का बहाव रुक जाता है और अंग काम करना भी बंद कर देता है।