हक देने के बजाय युवाओं पर लाठियां बरसा रही सोरेन सरकार: दीपक प्रकाश

अपने हक और अधिकार की मांग करने वाले बेरोजगार छात्रों पर हेमंत सरकार लाठियां बरसा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल की धौंस दिखा रही है

News Update
2 Min Read

रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने सोमवार को राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के साथ अपराधियों और देशद्रोहियों जैसा व्यवहार कर रही है।

अपने हक और अधिकार की मांग करने वाले बेरोजगार छात्रों पर हेमंत सरकार लाठियां बरसा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल की धौंस दिखा रही है।हक देने के बजाय युवाओं पर लाठियां बरसा रही सोरेन सरकार: दीपक प्रकाश Instead of giving rights, the Soren government is lathi-charged on the youth: Deepak Prakash

युवा वही मांग रहे जिसके आधार पर गठबंधन ने घूम-घूम कर वोट मांगे

उन्होंने एक बयान में कहा कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (Jharkhand State Students Union) के बैनर तले हजारों छात्रों का यह पूर्व घोषित कार्यक्रम था।

राज्य के बेरोजगार नौजवान, जो पिछले साढ़े तीन वर्षों से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे, उनका धैर्य अब समाप्त हो चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि युवा वही मांग रहे हैं, जिसकी हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने चुनाव पूर्व वादा किया था, लेकिन यह सरकार अपना वादा पूरा करने के बदले युवाओं को कभी भाषा के नाम पर, कभी 1932 के नाम पर तो कभी 60:40 की अमान्य नियोजन नीति (Employment Policy) के नाम पर बरगला रही है।

खून के एक-एक बूंद का बदला EVM से लेगी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को वर्ष 2019 का अपना भाषण तथा झामुमो कांग्रेस राजद के नेताओं को अपना घोषणापत्र देखना चाहिए।

युवा वही मांग रहे जिसके आधार पर गठबंधन ने घूम-घूम कर वोट मांगे थे।

प्रकाश ने कहा कि युवाओं का खून बहाना हेमंत सरकार को काफी महंगा पड़ेगा। राज्य की युवा शक्ति खून के एक-एक बूंद का बदला EVM से लेगी।

Share This Article