Irctc Tour Package: IRCTC लोगों के लिए नई- नई जगहों पर जाने के New Schemes लेकर आते रहता है। ऐसे में IRCTC ने यात्रियों के लिए बड़ी सूचना दी है यह सूचना Tour पर जाने वालों के लिए है।
वैसे भारत में घूमने के लिए अनेकों स्थान है लेकिन आरटीसी ने इस बार महाराष्ट्र (Maharashtra) को चुना है। महाराष्ट्र में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक (Tourist) की भीड़ लगी रहती है।
वन्य जीवन प्रेमियों के लिए यहां बेहतरीन जगह है। यहां आप ट्रैकिंग (Tracking) भी कर सकते हैं। अगर आप भी महाराष्ट्र घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है। आइए इसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जानते हैं।
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Majestic Maharashtra
पैकेज की अवधि- 3 रात/4 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- शिरडी, नाशिक, औरंगाबाद
मिलेगी यह सुविधा
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. 3 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप (Trip) पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 25,800 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 21,400 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20, 900 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 19,550 और बिना बेड के 15,800 रुपए देने होंगे। तो वहीं 2-11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड के 14,750 रूपए।
IRCTC ने Official Tweet करके दी जानकारी-
IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर (Tweet Share) किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप महाराष्ट्र की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे कर सकते है बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की Official Website के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।