हेल्थ डेस्क: contraceptive pill (गर्भनिरोधक गोलियां) के सेवन से गंभीर बिमारियों का खतरा रहता है। आजकल महिलाओं के लिए बाजार में कई प्रकार की गर्भनिरोधक गोलियां (contraceptive pill) मौजूद हैं पर इन गोलियों के सेवन से इस्कीमिक स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।
दरअसल, गर्भनिरोधक गोलियां (contraceptive pil) लेने से ब्लड क्लोट दिमाग की ब्लड वेसेल्स को ब्लॉक कर देता है।
बर्थ कंट्रोल दवाइयां (Birth Control Medicines) लेने से इस्कीमिक स्ट्रोक (Ischemic Stroke) का खतरा बढ़ जाता है पर जो महिलाएं किसी दूसरी तरह के स्ट्रोक से पीड़ित नहीं होती हैं, उनमें यह खतरा (Dangrous) कम होता है।
गर्भनिरोधक गोलियां को लेने से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य ले
अध्ययन में ये जानने की कोशिश की गई है कि आखिर क्यों गर्भनिरोधक गोली लेने से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। अध्यन में ये भी सामने आया कि जो महिलाएं पहले से ही स्ट्रोक की समस्या से जूझ रही हैं, उनमें ये खतरा ज्यादा होता है।
स्ट्रोक के अलावा इन महिलाओं में माइग्रेन का दर्द, हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) होने की भी संभावना होती है। ऐसे में गर्भनिरोधक गोलियां को लेने से पहले डॉक्टरी सलाह अवश्य ले लें।