JAC की 8वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से राज्य के 3200 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित आठवीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई।

यह परीक्षा (EXAM) दो चरणों में हो रही है। प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर सीट पर पहले ही आयोजित हो चुकी है। दूसरे चरण की परीक्षा लिखित आज से लेकर 11 जुलाई तक आयोजित की जा रही है।

 इंटरनल असेसमेंट के तहत विद्यालय स्तर पर अंक दिया जाएगा

जैक के महासचिव महीप कुमार सिंह (Maheep Kumar Singh) ने बताया कि जैक की आठवीं बोर्ड की दूसरे चरण की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।

इस परीक्षा में राज्य के 15 हजार स्कूल के करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। रांची के कई परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा चल रही है।

जैक के अनुसार दोनों चरण के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट (final result) प्रकाशित किया जाएगा। 20 अंकों के इंटरनल असेसमेंट के तहत विद्यालय स्तर पर अंक दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article