झारखंड इस्पात प्लांट के पास लगा जाम, लोग परेशान

इससे मुख्य सड़क पर गुजरने वाले यात्रियों को खासा मुश्किल का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी विशेष सावधानी बरतनी पड़ रही है

neha@newsaroma.com

रामगढ़: Ramgarh शहर के नईसराय-अरगड्डा मुख्य सड़क स्थित हेसला झारखंड इस्पात प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री (Jharkhand Ispat Private Limited Factory) में प्रवेश करने वाले कोयला और स्पंच लदे ट्रकों के कतार चार दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य सड़क को जाम इससे निजात नहीं मिल पाई हैं।

बताया जाता है कि बीते सोमवार संध्या 7 बजे से यह सिलसिला आरंभ हुआ था, जो शुक्रवार सुबह तक ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है।

इसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन सकारात्मक पहल करें

इससे मुख्य सड़क पर गुजरने वाले यात्रियों को खासा मुश्किल का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी विशेष सावधानी बरतनी पड़ रही है।

इसे लेकर आदिवासी जनपरिषद (Tribal People’s Council) जिला रामगढ़ अध्यक्ष हीरालाल बेदिया ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन क्षमता से ज्यादा कोयला, स्पंच भारी वाहनों में मंगा लेते है।

लेकिन फैक्ट्री में व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर ट्रकों के खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं।

इससे जानमाल असुरक्षित और प्रदूषण, दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं। इसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन सकारात्मक पहल करें।