जमशेदपुर: कुछ दिन पहले घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) में बड़ी संख्या में छात्राएं कोरोना संक्रमिक (Corona Contagious) पाई गई थीं।
बुधवार को घाटशिला प्रखंड में राजकीय अनुसूचित जनजाति (State Scheduled Tribe) उच्च विद्यालय ऊपर पावड़ा में तीन छात्र कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। तीनों बच्चों को विद्यालय में ही रखा गया है।
14 दिन के लिए किया गया है क्वारंटाइन
अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंकर टुडू (Dr. Shankar Tudu) ने बताया कि छात्रावास को पूरी तरह से सेनेटाइज कराने के बाद बच्चों को अलग कमरे में रखने से पूर्व उसे भी सेनेटाइज कराया गया है।
विद्यालय (School) के 120 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमें शिक्षक तथा छात्र शामिल हैं। बच्चों को दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्हें 14 दिन के लिए Quarantine किया गया है।