जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव मेन रोड पर छापेमारी कर वापस लौटने के क्रम में पिछले दिनों कदमा पुलिस पर हमले (Kadma police party attack ) के सभी पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
सोनारी पुलिस ने घटना के संबंध में SI शशि कपूर के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य (Official Business) में बाधा पहुंचाने, जान मारने की नीयत से मारपीट करने और जख्मी करने का मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि पल्सर सवार और स्कूटी सवार 5 बदमाशों ने पिछले दिनों कदमा पुलिस पर हमला कर दिया था। घटना में कदमा थाना के एसआइ शशि कपूर (SI Shashi Kapoor) का सिर फूट गया था।
SI शशि कपूर के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी
उनपर बदमाशों ने ईंट से हमला किया गया था। घटना के समय ही पुलिस ने कदमा का अमित धीवर और आशीष सरदार को गिरफ्तार कर लिया था।
इस संबंध में मारपीट की घटना में शामिल आरोपी अमित और आशीष के अलावा सोनारी के दो मुहानी निर्मल नगर का पात्रो, अजय पाल और पोलटी के खिलाफ घायल SI शशि कपूर के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की गयी है।