मछली कारोबी से रंगदारी मामले में पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: पिछले दिनों मछली कारोबारियों से रंगदारी वसूली (Extortion Recovery) को लेकर दो गिरोह के बीच फायरिंग (Firing) हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। और पुलिस ने उनके पास से चार पिस्तौल भी बरामद किए है।

काफी दिनों से फरार चल रहा आरोपी भी गिरफ्तार

छापेमारी में मानगो पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को भी पकड़ा है, जो उम्रकैद का सजायाफ्ता है और सजा घोषित होने के बाद से फरार चल रहा था।

उसका नाम कुंदन उर्फ भोदू है। उसे पकड़ने के लिए जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो वह दीवार कूदकर भागने लगा, जिसमें उसका पैर टूट गया।

उसे शंकोसाई में हुए विशाल नामक युवक की हत्या में सजा हो चुकी है। इस पूरे मामले का खुलासा सोमवार को पुलिस करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस की छापेमारी लगातार जारी

पुलिस की टीम मानगो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में ही लगातार छापेमारी कर रही है। SSP प्रभात कुमार ने पूरे गिरोह को पकड़कर सलाखों के पीछे करने का आदेश दिया है।

कुंदन इस कांड का मुख्य सूत्रधार अभिजीत उर्फ अजीत का दोस्त है। उसने ही माशूक मनीष (Mashuk Manish) को फोन कर मछली कारोबार में अजीत के लिए मानगो का इलाका छोड़ देने के लिए कहा था।

पुलिस ने अजीत के दोस्त पंकज को पकड़ा है, जिसके पास ही अजीत ने अपनी पिस्तौल को छिपाकर रखा था। इसके अलावा दाईगुट्टू के आकाश की भी गिरफ्तारी की गई है, जो कुंदन का दोस्त है। इसके अलावा दोनों तरफ से फायरिंग (Firing) के अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

Share This Article