ड्राइवर हत्याकांड में जमशेदपुर पुलिस ने आरा में की छापेमारी, आरोपी की तलाशी…

बता दें कि दो दिन पहले इलाज के दौरान दीपक की मौत कोलकाता में हो गई थी। गोली लगने के बाद दीपक TMH के ICU में इलाजरत था

News Update
1 Min Read

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स (Tata Motors) के चालक दीपक कुमार सिंह हत्याकांड (Deepak Kumar Singh Murder Case) में जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) ने आरोपी रोहित सिंह की तलाश में बिहार के आरा में शनिवार को छापेमारी की।

रोहित सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) है। वह इस कांड में फरार चल रहा है।

बताया जाता है कि रोहित ने रिश्ता तोड़ने और पत्नी से तलाक (Divorce) कराने के शक में दीपक की हत्या की सुपारी दी थी। 11 मार्च को दीपक पर अपराधियों ने फायरिंग की थी।

हत्याकांड के तीन आरोपी चल रहे फरार

बता दें कि दो दिन पहले इलाज के दौरान दीपक की मौत कोलकाता में हो गई थी। गोली लगने के बाद दीपक TMH के ICU में इलाजरत था।

बेहतर इलाज के लिए उसे कोलकाता ले जाया गया था। एक महीने इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोनारी पुलिस ने इस मामले में बिहार के भोजपुर के नवादा के मौलाबाग निवासी नवनीत कुमार उर्फ भोला यादव और भोजपुर के उदंत नगर निवासी अक्षय सिंह उर्फ बाला को गिरफ्तार किया था।

Share This Article