जमशेदपुर: SSP प्रभात कुमार (SSP Prabhat Kumar) ने उलीडीह और सुंदरनगर थाना प्रभारी समेत कुल 12 SI का तबादला (SI Transfer) किया। इस संबंध में मंगलवार की देर रात SSP ने सर्कुलर जारी किया है।
सर्कुलर के अनुसार उलीडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू को पोटका का थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा (Ravindra Munda) को बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित किया गया है।
परवेज आलम को गुड़ाबांदा थाना का प्रभारी बनाया गया
मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर (Raja Dilawar) को साकची थाना भेजा गया है। वहीं गुड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रीनन को कदमा थाना भेजा गया है। सोनारी थाना से अंचित कुमार को मुसाबनी थाना प्रभारी बनाया गया है।
कदमा थाना से परवेज आलम को गुड़ाबांदा थाना का प्रभारी बनाया गया है। धलभुमगढ़ थाना प्रभारी अवनीश को कदमा थाना भेजा गया है। बागबेड़ा थाना SI नंदकिशोर तिवारी (SI Nandkishore Tiwari) को धलभूमगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।
SI Rohit Kumar को मऊभंडार थाना प्रभारी बनाया गया
सुंदरनगर थाना प्रभारी अनुज कुमार (Anuj Kumar) को मानगो थाना भेजा गया है जबकि बिष्टुपुर थाना के SI प्रभात कुमार को सुंदरनगर थाना प्रभारी बनाया गया है।
मऊभंडार ओपी प्रभारी सोनू कुमार को उलीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं साकची थाना के SI Rohit Kumar को मऊभंडार थाना प्रभारी बनाया गया है।