Russia-Ukraine War : जापान (Japan) के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ( Yoshimasa Hayashi) ने एशिया (Asia) में रूसी (Russia) और चीनी (China) सेनाओं के बीच सहयोग पर शनिवार को चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के हमले के मद्देनजर यूरोप (Europe) की सुरक्षा स्थिति को हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific)क्षेत्र से अलग नहीं किया जा सकता।
स्वीडन (Sweden) में यूरोपीय और हिंद प्रशांत देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में हयाशी ने कहा कि यूक्रेन में जंग ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की बुनियाद को हिला दिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर इसका जवाब देना चाहिए।
सैन्य गतिविधियों को तेज करने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा, श्अन्यथा अन्य क्षेत्रों से भी इसी तरह की चुनौतियां उभरेंगी और इससे उस व्यवस्था की बुनियाद हिल सकती है, जिस पर हमारी शांति और समृद्धि टिकी है।
Japan युद्ध में यूक्रेन (Ukraine) का समर्थन करता है जबकि चीन (China) ने कहा है कि वह तटस्थ रहेगा और उसने संघर्ष को भड़काने के लिए अमेरिका (America) तथा उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) को जिम्मेदार ठहराया है।
हयाशी ने बीजिंग पर पूर्वी और दक्षिण चीन सागरों में ताकत के दम पर यथास्थिति को बदलने के लिए लगातार कोशिश करने और ताइवान के आसपास अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज करने का आरोप लगाया।