चाईबासा में IED विस्फोट में जवान घायल

Digital News
1 Min Read

पश्चिम सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम (West Singhbhum) के चाईबासा (Chaibasa) क्षेत्र में टोंटो थाना (Tonto Police Station) क्षेत्र के रेंगड़ा में नक्सलियों (Maoists) के खिलाफ जारी सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान शनिवार सुबह IED ब्लास्ट (IED Blast) होने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

सर्च ऑपरेशन (Search Operation) रेंगड़ा एवं बरकेला क्षेत्र में नक्सलियों को घेरने को लेकर शुरू किया गया है। इस दौरान हुए IED ब्लास्ट (IED Blast) में कोबरा का एक जवान घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) से रांची (Ranchi) भेजा जा रहा है।

Share This Article