मुंबई: बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन समाज में आज भी बेटियों (Daughters) को लेकर सोच नहीं बदली है।
महिलाओं से जुड़े ऐसे ही कुछ मुद्दों पर सनातन वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शंस (World Projects Pvt Ltd Productions) के बैनर तले फिल्म “बधाई हो बेटी हुई है” “Badhai Ho Beti Hui” का निर्माण किया गया है।
“बधाई हो बेटी हुई है” की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है। इसके साथ इसकी कास्टिंग में भी आपको Maturity देखने को मिलेगी।
“बधाई हो बेटी हुई है” एक ऐसे ही परिवार की कहानी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, लेकिन परिवार एक बेटी का जश्न मनाता है और उसे आगे बढ़ने और समाज में कुछ कर दिखाने का मौका देता है।
फिल्म की राइटर डायरेक्टर यामिनी स्वामी हैं। फिल्म सनातन वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित की गई है।
फिल्म की कहानी यूपी-बिहार के एक परिवार के इर्द-गिर्द घुमती है, जहां एक मीडिल क्लास फैमिली की बेटी पढ़-लिखकर आईएएस बन जाती हैं और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ खड़ी होती है।
उसके रास्ते में अनेक बाधाएं आती है, लेकिन वह हार नहीं मानती। फिल्म में IAS Officer के रोल में हैं खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस यामिनी स्वामी। वह फिल्म की राइटर डायरेक्टर भी हैं।
फिल्म में दोनों नेताओं को देखना वाकई दिलचस्प होगा
फिल्म की शूटिंग रांची, मुंबई और दिल्ली में हुई है। यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक प्रदीप सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई है, वह महिला केंद्रित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं औऱ उन्होंने मर्दानी, लागा चुनरी में दाग, परिणीता, हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्में बनाई हैं।
फिल्म की खास बात यह है कि यह अभिनेता और राजनेता अमर सिंह (Actor and politician Amar Singh) की आखिरी फिल्म है और इसमें उनके साथ जया प्रदा भी नजर आएंगी।
फिल्म में जया प्रदा दमदार रोल में हैं, वह मुख्यमंत्री के रोल में हैं, जबकि अमर सिंह विपक्ष के नेता के रोल में हैं। असल जीवन के राजनेता फिल्म में भी राजनीति करते नजर आएंगे।
फिल्म में दोनों नेताओं को देखना वाकई दिलचस्प होगा। इस फिल्म में Television Actor आर्यमन सेठ, पीयूष सुहाने, कमल मलिक और अरमान ताहिल भी नजर आएंगे।