रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 11वीं बोर्ड का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया। परीक्षा में कुल 36,6305 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इसमें 34,0952 परीक्षार्थी सफल रहे। इस परीक्षा में 93.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। दो टर्म में ली गयी परीक्षा में दोनों के अंक के आधार पर रिजल्ट (Result) जारी हुआ है।
इस परीक्षा में धनबाद के 95.97 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए। सबसे कम गढ़वा जिला में 85.47 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
वर्ष 2022 की 11वीं बोर्ड की परीक्षा (Exam) दो टर्म में ली गयी थी। परीक्षा 684 केंद्रों पर ली गयी थी। प्रथम चरण की परीक्षा सात से नौ मई तक व दूसरे चरण की परीक्षा 16 जून से 11 जुलाई तक हुई थी।
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट दो फीसदी कम हुआ
प्रथम चरण की परीक्षा OMR sheet पर और दूसरे चरण की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली गयी थी। दोनों चरण की परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा में कुल 1,78,076 छात्र और 1,88,229 छात्राएं शामिल हुई थी। इसके तहत 1,63,764 छात्र और 1,77,188 छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं।
प्रतिशत में देखें तो 91.96 फीसदी छात्र और 94.13 फीसदी छात्राएं सफल रही। छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा।
जिलावार (District wise) रिजल्ट में धनबाद का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। वर्ष 2021 में 95.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट दो फीसदी कम हुआ।