लोहरदगा में प्रेम-प्रसंग में भागा प्रेमी जोड़ा, लड़की के साथ आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग को प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) का झांसा देकर भगा ले जाने के आरोपित युवक ने रविवार को भंडरा थाना पुलिस के समक्ष नाबालिग के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

इसके बाद भंडरा थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गई है। साथ ही नाबालिग को मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराई गई है।

भंडरा थाना पुलिस ने आरोपित युवक कार्तिक उरांव को जेल भेज दिया है। केस की अनुसंधान कर्ता अवर निरीक्षक नविता कुमारी महतो ने बताया कि 26 जून 2021 को आरोपित युवक ने प्रेम-प्रसंग का झांसा देकर नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में नाबालिग के स्वजनों ने भंडरा थाना में लिखित आवेदन दिया था।

आरोपित युवक ने भंडरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है

जिस पर भंडरा थाना पुलिस ने भादवि की धारा 363, 366ए के तहत कांड संख्या 28/2021 में प्राथमिकी दर्ज किया था।

भंडरा पुलिस द्वारा मामले में नामजद आरोपित युवक के घर में लगातार खोजबीन करते हुए गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही आत्मसमर्पण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद आरोपित युवक ने भंडरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।

Share This Article