रांची में जेवर की सफाई करने के नाम पर दो ठगों को ग्रामीणों ने खादेड़ कर पकड़ा, पुलिस को सौंपा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ज़िले के सिल्ली इलाके में जेवरात सफाई के नाम पर जेवर (Jewelry) ठगकर दो आरोपी भाग रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन दोनों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। वही आरोपी का एक साथी भाग खड़े होने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि आरोपी बेगूसराय जिला के बलिया के निवासी दशरथ साव और रामदास साव हैं।

जेवरात दिखाने गई तब पता चला कि वह ठगी जा चुकी है

मिली जानकारी के अनुसार तुलिन की निवासी महिला फतुमा महतो अपने दामाद गोबरचंद महतो के घर आयी थी। बुधवार की शाम 4:00 बजे के आसपास तीन लोग जेवरात सफाई के बहाने उसके घर पहुंचे।

जेवर सफाई के नाम पर महिला से कान के असली जेवरात ले लिए और नकली पहना दिया। जब महिला घर में बेटी को साफ की हुई जेवरात दिखाने गई तब पता चला कि वह ठगी जा चुकी है।

इस बात का हल्ला होते ही ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article