दुमका: बार-बार पत्नी के ससुराल नहीं आने से तनाव में जी रहे हरिपुर गांव के 22 वर्षीय सुलेमान मुर्मू (Suleiman Murmu) ने बुधवार की दोपहर घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक चार माह की बेटी का पिता था। मेडिकल कालेज अस्पताल (Medical College Hospital) में पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया किया गया।
एक माह पहले बिना बताए मायके चली गई
पिता जोसेफ मुर्मू (Joseph Murmu) के बयान पर UD केस दर्ज किया गया है। पिता ने बताया कि पिछले साल ही बेटे की शादी दलाही से की थी ।
चार माह की पोती भी है। एक माह पहले बिना बताए मायके चली गई। करीब एक सप्ताह तक नहीं आई तो बेटे ने फोन कर बुलाने का प्रयास