Jharkhand Assembly Elections: रांची जिले के प्रथम चरण में होने वाले पांच विस चुनाव के नामांकन बाद सोमवार को स्क्रूटनी की प्रक्रिया (Scrutiny Process) पूरी कर ली गयी।
स्क्रूटनी के दौरान हटिया व कांके विधानसभा (Kanke Assembly) के लिए दो-दो नामों को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद अब मांडर में कुल 17, हटिया में 28, कांके में 14, तमाड़ में 19 तथा रांची में 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
चारो विधानसभा में दो-दो EVM लगाये जाएंगे
यदि विधानस भावार अस्वीकृत हुए नामांकन की बात करें तो हटिया के दो अभ्यर्थी पूनम सिंह व फरहाना खातून, कांके के दो अभ्यर्थी दामोदर राम व रोहित दास तथा रांची विस (Ranchi Vis) में दयानंद लाल, डॉ कर्नल राजेश कुमार, राजकुमार साहू व अजीत कुमार सिंह का नामांकन स्कूटनी के दौरान अस्वीकृत कर दिया गया है। शेष दो विधानसभा मांडर व तमाड़ में सभी अभ्यर्थियों का नामांकनपत्र सही पाया गया।
रांची जिला के इन पांच विधानसभाओं में स्कूटनी के बाद यदि किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो कांके को छोड़ शेष चारो विधानसभा में दो-दो EVM मतदान (EVM Voting) के लिए लगाये जाएंगे। एक EVM में 16 बटन होते हैं जिनमें 15 प्रत्याशियों के लिए व एक NOTA का बटन होता है।