खूंटी में बेअसर रहा नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद

रांची-सिमडेगा (Ranchi-Simdega), खूंटी-गुमला, खूंटी- चाईबासा सहित अन्य सभी प्रमुख मार्गों पर यात्री बसों का परिचालन बंद रहा

News Desk

खूंटी: नियोजन नीति (Employment Policy) के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन (Jharkhand State Student Union) की ओर से बुधवार को बुलाये गए झारखंड बंद (Jharkhand Bandh) का खूंटी जिला (Khunti District) में कोई असर नहीं दिख रहा है।

सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बैंक, कचहरी और सरकारी कार्यालय आम दिनों की तरह खुले रहे। बद का असर सिर्फ लंबी दूरी की यात्री बसों के पचिालन पर पड़ा।

प्रमुख मार्गों पर यात्री बसों का परिचालन बंद रहा

रांची-सिमडेगा (Ranchi-Simdega), खूंटी-गुमला, खूंटी- चाईबासा सहित अन्य सभी प्रमुख मार्गों पर यात्री बसों का परिचालन बंद रहा। हालांकि ट्रकों और अन्य व्यावसायिक वाहनों (Commercial Vehicles) का परिचालन सान्य ढंग से हुआ।

तोरपा में कुछ युवकों ने दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।ज्ञात हो कि झारखंड सरकार की नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के तीन दिनों के महा आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है।

खूंटी जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, रनिया, अड़की और मुरहू प्रखंड क्षेत्र में भी बंद पूरी तरह विफल रहा।