Massive fire breaks out in Firecracker Shop in Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले के चास में गुरुवार को सड़क किनारे पटाखाें की दुकानों में आग (Fire in Shops) लगने से दीपावली के रंग में भंग पड़ गया।
देखते ही देखते आग (Fire) ने विकराल रूप ले लिया। इस आग की जद में पटाखे की 66 दुकानें आई हैं, जिनमें 55 दुकानें पूरी तरह से जल कर राख हो गईं।
पटाखों की दुकान में आग लग जाने से पूरे इलाके में अचानक अफरा-तफरी मच गई। आग के संपर्क में आने के बाद दुकानों में रखे पटाखे धमाका करने लगे।
रॉकेट जैसे पटाखे भी इलाके में इधर-उधर जाने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम (Fire Brigade Team) को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आग लगने पर भगदड़ मच गई
हालांकि, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही इस भीड़भाड़ वाले इलाके (गरगा पुल के पास स्थित खाली जगह) में पटाखे की दुकानें लगाई जाती हैं।
यहां चास के अलावा बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों के लोग भी आकर पटाखे की खरीदारी करते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार भी जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही दुकानें लगाई गई थीं लेकिन बाजार में सुरक्षा का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था।
दुकानों में आग लगने पर भगदड़ मच गई। गरगा ब्रिज के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस दौरान मौका पाकर कई लोगों ने दुकानों में लूटपाट (Looting) शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व पटाखे के अलावा नकदी और अन्य सामान भी लूटकर फरार हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग से दुकानदारों का व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।